July 20, 2025
IMG-20231214-WA0029

हरिद्वार – रूड़की की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के लंढोरा के जंगलों में लापता हुए युवक साकिब का शव मिलने पर मृतक के भाई मौहम्मद आलम की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर नामजद अभियुक्त उज्जवल व आदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा आज आसफनगर से दोनों नामजद अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की गई। टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे बरामद किए गए। कोतवाली रूड़की में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त उज्जवल व आदेश नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे। अभियुक्तो द्वारा मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई थी। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि अभियुक्तों ने 25 नवंबर को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखे गन्ने से साइड लगाकर अभियुक्तों द्वारा नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी जिस संबंध में मृतक नेत्रपाल के पुत्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने के कारण अभियुक्त उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की घटना को अंजाम दिया। उन्हे डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे। वहीं आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एसबीआई बैंक को लूट करने की योजना बनायी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *