July 20, 2025
IMG-20231215-WA0016

हरिद्वार – रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र बेल्डा गांव के सामने साउथ ग्रीन सिटी कॉलोनी में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक मकान को बनाया अपना निशाना मकान के अंदर लाखों की जेवरी एवं बच्चों के कपड़ों पर क्या हादसा वही मकान मालकिन का कहना है कि करीब ₹10 हजार कैश भी बदमाश अपने साथ उठाकर ले गए सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर जुटी जांच में आपको बता दे की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साउथ ग्रीन सिटी कॉलोनी में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक घर को बनाया अपना निशाना घर में रखे बच्चों के कपड़े सहित ज्वेलरी पर किया हाथ साफ वह मकान मालिक के द्वारा बताया गया है कि मैं अपने बच्चों को लेने मोनफर्ट फोर्ट स्कूल में गई थी करीब समय 1:57 के आसपास में जैसे ही बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी तभी एक गाड़ी एचआर नंबर गाड़ी मेरे घर से थोड़ा पहले आकर रुकी और उस गाड़ी में से कुछ लोग उतरकर कॉलोनी के अंदर चले गए मैंने सोचा कि यह लोग किसी के यहां आए होंगे क्योंकि यहां कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं इसलिए मैं अपने बच्चों को लेने चली गई स्कूल से आकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे और घर का ताला टूटा हुआ था देखते ही मेरे होश उड़ गए तभी मैंने अपने परिजनों को सूचना दी और साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी वहीं सिविल लाइन कोतवाली के हलका दरोगा देवेंद्र पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी कंगाल रही है वही पीड़ित महिला का रो रो कर बुरा हाल है और वह पुलिस से एक ही बात कह रही है कि यह बदमाश मेरा सब कुछ लूट कर ले गए बच्चों के कपड़े तक नहीं छोड़े वहीं पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है बहुत जल्द बदमाशों को पदकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा पीड़िता का कहना है कि एक बड़ा सवाल खड़ा होता है आखिरकार एक घनी आबादी में तीन दहाड़े चोरी कैसे हो जाती है कहीं ना कहीं बदमाशों की हौसले बुलंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *