July 20, 2025
IMG-20240108-WA0069-780x470

हरिद्वार – चीला क्षेत्र में वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है।टायर फटने के बाद इंटरसेप्टर वाहन पेड़ से टकरा गया।जिसमें चीला वन विभाग रेंजर,वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है वाहन में 10 लोग सवार थे । हादसे में मरने वालों में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे और वर्तमान में पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल के छोटे भाई शैलेश घिल्डियाल भी शामिल हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाम 

1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)

2- प्रमोद ध्यानी ( उप वन क्षेत्राधिकार )

3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान

4- कुलराज सिंह

घायलों के नाम

1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)

2- डा. राकेश नौटियाल (पशु चिकित्सक, राजाजी नेशनल पार्क)

3- अंकुश

4- अमित सेमवाल (चालक)

5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)

लापता……

1- सुश्री आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *