July 20, 2025
IMG-20240110-WA0010

विकासनगर – पछवादून क्षेत्र में नशे का कहर कुछ इस तरह हावी है कि अब क्षेत्र वासियों को बढ़ते नशे के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए महापंचायत करने के लिए मजबूर होना पड़ गया है विकासनगर के कालसी क्षेत्र में आज नशे की रोकथाम के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया।नशे के प्रकोप से आजिज महापंचायत में जौनसार बाबर के 39 खतो के सियाणा और जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोगो ने हिस्सा लिया।इस दौरान एसडीएम कालसी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी महापंचायत में मौजूद रहे। महापंचायत के दौरान लोगों ने अपने सुझाव अधिकारियों के सामने रखें।

महापंचायत में पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने नशे के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा की आज नशा पूरे देश की सबसे बड़ी समस्या है, जिसे लेकर केवल पुलिस प्रशासन पर ही निर्भर न रहकर आम जनमानस को जागरूक होते हुए इसके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा।क्षेत्र में हालात यह हो गए है कि नशे की लत में पड़े युवा अपराध के रास्ते पर चल पड़े है नशे में युवा हत्या चोरी राहजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं क्षेत्र में नशे के कारोबार ने अपने पैर जमा लिए है क्षेत्र का युवा लगातार नशे की आगोश में समाता जा रहा है कालसी में हुई महापंचायत में पहुंचे लोगो ने जौनसार बावर सहित विकासनगर क्षेत्र में नशे की रोकथाम व युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए संकल्प लिया हजारों लोग इस महापंचायत का हिस्सा बने सभी वक्ताओं ने नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जाहिर की ।कई घंटो तक चली इस महापंचायत मे लोगों ने बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए ठोस प्रयास उठाने की गुजारिश की।जवाब में पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहाँ की नशे में लिप्त और नशा बेच रहे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में नशे को बेच रहे लोगों की सूचना देने वालो का नाम गोपनीय रखते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *