
हरिद्वार- हरिद्वार के बहादराबाद जमालपुर खुर्द मे महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित होने वाले वन स्टॉप सेंटर का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सेंटर का लोकार्पण करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। वन स्टॉप सेंटर कठिनाइयों का सामना कर रहीं महिलाओं के लिए सिंबल का काम करेगा।
विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में स्वरोजगार के लिए महिलाओं की पूरी मदद की जाएगी। कौशल विकास योजना के तहत भी प्रशासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर नारी शरणालय की तरह काम करेगा। इसमें पीड़ित महिला के लिए पांच दिन ठहरने की व्यवस्था होगी और महिला को आत्मनिर्भर बनाने मे भी यह सेंटर सहयोग करेगा।