
हरिद्वार – आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हरिद्वार में भी खास उत्सव देखने के लिए मिल रहा। रविदास आचार्य महामंडलेश्वर सुरेश राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी में मां गंगा के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो से जा रही पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। महामंडलेश्वर सुरेश राठौड़ ने हरिद्वार वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों व मंदिरों में घी तेल के दीपक जलाएं और 22 जनवरी के दिन को दीपावली की तरह बनाएं क्योंकि 500 वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद करोड़ भारतवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है।