
हरिद्वार- लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अब सामाजिक संगठन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट के द्वारा लगातार ही हरिद्वार जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा ने हरिद्वार के महिला विद्यालय पहुंचकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और उन्हें यह भी बताया कि मतदान नागरिक दायित्व में भागीदारी लेने का एक मौका प्रदान करता है। साथ ही राजनीतिक प्रक्रिया और सामाजिक परिवर्तन में योगदान का महत्व समझया। इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई संस्था के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।