
हरिद्वार – उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक मुहिम चलाई है जिसमें उन्होंने आगामी 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की बात की है ,मुख्यमंत्री की इस मुहिम को पूरी करने के लिए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेज रही है लेकिन रानीपुर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी क्षेत्र में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि जिस दुकान पर नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है उस दुकान के सामने से पुलिस दिन में कहीं बार ग्रस्त करती है इसके बावजूद भी पुलिस इस नशा माफिया के खिलाफ करवाई क्यों नहीं कर रही है यह पुलिस के ऊपर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि नशा खरीदने वाले बेखौफ ग्राहक आसपास की दुकानों पर भी जाकर नशे की मांग करते हैं इतना ही नहीं नशा ना मिलने पर दुकानदारों से लड़ाई झगड़ा भी करते हैं दुकानदारों का कहना है कि इस संबंध में कहीं बार पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस इस नशे कारोबारी पर लगाम नहीं लगा पाई है। यह कहना भी गलत नही होगा की जो सपना प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने देखा की है उत्तराखंड को आगामी 2025 तक नशा मुक्त बनाया जायेगा रानीपुर पुलिस सीएम धामी के इस सपने पर पलीता लगा रही है।