July 18, 2025
IMG-20240327-WA0005

हरिद्वार – हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” की टीम द्वारा अभियान के द्वितीय चरण में युद्ध स्तर पर काम करते हुए कार्यक्रम का प्रसार प्रचार करते हुए बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन/टैम्पो स्टैंड आदि पर पैंपलेट चस्पा कर आम जनता को ऑपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अर्थात बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरुक किया गया व रेलवे स्टेशन परिसर व रोडवेज स्टेशन परिसर में बहार से आए यात्रियों को लाउड स्पीकर की मदद से जागरुक किया गया।

IMG 20240327 WA0004

वहीं दूसरी टीम द्वारा रूड़की क्षेत्र में भी गाड़ियों/टैम्पो आदि पर पैंपलेट चस्पा कर यात्रियों को बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरुक करते हुए रूड़की शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद शहर के तमाम लोगों को भी उत्तराखण्ड पुलिस के इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।आमजन द्वारा अभियान को काफी सराहा गया और अभियान के प्रति अपनी विचाराधारा को भी रखा।

 

ऑपरेशन मुक्ति टीम

1- हे0का0 राकेश कुमार

2- म0 हेका0 बिनिता सेमवाल

3- का0 मुकेश कुमार

4- का0 दीपक चन्द

5- म0का0 सुल्ताना

6- म0का0 सोनम

7- म0का0 गीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *