
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन मैदानों की कमी के चलते खिलाड़ी खुलकर खेल नहीं पाते हैं। इसलिए शंकराचार्य चौक पर नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के नीचे करीब सवा दो करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स जोन तैयार किया गया है। जल्द ही यहां कोच की नियुक्ति की जाएगी। प्राधिकरण का ये प्रयोग काफी सफल रहा है इसलिए उत्तरी हरिद्वार में भी इस तरह की योजना पर प्राधिकरण काम कर रहा है। भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम को भी इंटरनेशनल लेवल का बनाया जा रहा है।
यूं तो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध इमारतों को सील करने तक सीमित रहता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्राधिकरण की ओर से कई नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाली योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल है।