
ब्रेकिंग न्यूज
हरिद्वार के सिडकुल पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दृष्टिगत निकाला फ्लैग मार्च।
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के आदेश के अनुपालन में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र, थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च।
फ्लैग मार्च में अर्धसैनिक बल SSB,(CPMF) थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारी गणो शामिल रहे।
आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद हरिद्वार के सभी थाना कोतवाली क्षेत्र में निकला जा रहा फ्लैग मार्च ।
यह फ्लैग मार्च सिडकुल थाना क्षेत्र की सीमा से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुरी , रावली महदूद , रोसनपुरी होते हुए राजाबिस्कुट चौक समाप्त हुआ ।
पुलिस ने समस्त ग्राम वासियों को अलाउंसमेंट के माध्यम से जानकारी दी गई कि आगामी होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह या शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगीl