August 4, 2025
IMG-20240505-WA0001

हरिद्वार – हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से प्रेमी को लेकर फरार हुए प्रेमी के पिता को युवती के परिजनों ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया, प्रेमी के पिता मंगलौर क्षेत्र में प्रेमी युगल को ढूढने के लिए आया हुआ था। मृतक सहारनपुर क्षेत्र का रहना वाला है दो दिन पूर्व मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र के रहने वाली युवती को भगा ले गया और युवती के साथ कोर्ट मैरिज करली और दोनो प्रेमी युगल घर से फरार है। दोनो पक्ष के परिजन प्रेमी जोड़े की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच युवती के परिजनों ने युवक के पिता को घेर लिया और पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया मृतक का पुत्र मंगलौर क्षेत्र की युवती को लेकर फरार हुआ था मृतक बेटे को ढूंढने के लिए ही क्षेत्र में आया हुआ था दूसरे पक्ष द्वारा मृतक की हत्या कर दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *