July 20, 2025
IMG_20240617_130037

हरिद्वार – हरिद्वार में यात्री और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी ट्रैफिक जाम के बीच कार सवार एक परिवार और पुलिसकर्मी आपस में उलझ रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में मेरठ से आए यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार की है जब गंगा दशहरा स्नान पर हरिद्वार में हाईवे पर इस बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर पुलिस ने एक कार सवार को वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि कार सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में यात्री दरोगा को धमकी देता हुआ और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी को धक्का देते हुए हिरासत में लेते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मामला माने के बाद हरिद्वार पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है। मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि यात्री की ओर से पहले अभद्रता की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक अवैध असला भी बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *