
हरिद्वार: कावड़ यात्रा के आरंभ में अब एक महीने से भी कम समय बचा है,इसको लेकर हरिद्वार पुलिस महकमा तैयारी में जुट गया है। हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आज कावड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कावड़ पटरी के मार्ग का विशेष ध्यान रखा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
कावड़ यात्रा के मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही आपातकालीन सेवाओं का भी जायजा लिया गया। एसएसपी ने कहा कि कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, और स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों के लिए विशेष निर्देश जारी किए जाएंगे।पुलिस प्रशासन की तैयारी को लेकर एसएसपी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता है। हम सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।”
इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें।