
ख़बर- पूरे देश भर में आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिए गए है और पुराने कानूनों में संसोधन किये गए है जिसको लेकर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली में आज क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों लोगो ओर महिलाओं के साथ बैठक की गई और लोगो को नए कानून और नशे के खिलाफ जागरूक किया गया वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर ने लोगो की समस्याओं को भी सुना वंही क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने बताया कि एक जुलाई से पूरे भारत वर्ष में , बी एल एस , बी एन एस एस ओर बी एस ए , जो नए कानून जिन्होंने आई पी सी , सी आर पी सी ओर एविडेन्स एक्ट को रिप्लेस किया है जो आज से लागू हो गए है जो भी नए कानूनों के प्रावधान है उसके बारे में लोगो को जागरूक किया गया है इसके अलावा काफी लोगो की समस्याएं थी नशे या शराब से संबंधित थी उसके बारे सुना गया उन्हें जागरूक किया गया की कैसे वो शिकायत कराए ओर उनकी शिकायत को गोपनीय रख्खा जाएगा इस बारे में भी बताया गया ।