
हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हरेला पर्व पर प्रत्येक जनपद में बृहद पौधरोपण किए जाने के लिए इस वर्ष हरेला पर्व की थीम ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली’ रखी है। आज प्रदेश में मनाए जा रहे हरेला पर्व के तहत शिवालिक नगर विस ऑर्बिट जिम के युवाओं और युवतियों ने विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए। विस ऑर्बिट जिम संचालक आशीष भंडारी व राहुल ने बताया की शहर में जिम का चलन तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं में जिम जाने का क्रेज है। हर कोई फिट रहना चाहता है। लेकिन सभी को यह बात याद रखनी चाहिए जितना फिट रहने के लिए योग जरूरी है उतना की पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ जरूरी है। उन्होंने सभी जिम सदस्यों व देशवासियों से निवेदन करते हुए कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए कुछ जिस तरह आप अपनी शरीर का ध्यान रखते हो उसी तरह जो पेड़ आपने लगाया है उसका ध्यान भीं आपको रखना होगा।
इस दौरान जिम के सदस्य सोनू चौधरी ने कहा कि प्राण वायु के लिए पेड़ों का होना जरूरी है। पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर जिम संचालक आशीष भंडारी व राहुल सहित सोनू चौधरी,मनोज शर्मा,निखिल यादव ,शिवम,प्रियंका, कशिश , गौरव, अरुण ,गगन,संजय पाल ,दिशांत,अजय,पुष्कर गोयल आदि मौजूद रहे।
Good work