July 19, 2025
IMG_20240913_094006

ब्रेकिंग न्यूज 

हरिद्वार समेत कई जिलों में आज फिर भारी बारिश का रेड अलर्ट, प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल रहेंगे बंद।

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतने के निर्देश।

 मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार समेत देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की हिदायत दी है।

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार भारी से भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासनों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक के सभी तरह के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *