July 20, 2025
IMG_20240901_155908

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े हुई डकैती ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस वारदात में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब 5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया और काउंटर तोड़कर जेवरात समेट लिए। घटना के दौरान गोली चलने की भी सूचना मिली है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हरिद्वार के व्यापारी और भाजपा नेता विशाल गर्ग ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच इस तरह की लूटपाट से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दुकान स्वामी और स्टाफ को गन पॉइंट पर रखकर सभी गहने लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।विशाल गर्ग ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है। इस घटना ने हरिद्वार के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है, और वे पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *