July 20, 2025
IMG_20240903_131121

हरिद्वार :- लंबे समय से मिल रही अवैध खनन भंडारण की सूचनाओं पर अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं सिडकुल से बहादराबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंबे समय से खनन के अवैध भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं। जगह-जगह इन अवैध भंडारों की उपस्थिति के बावजूद खनन माफिया लगातार अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।

हालांकि, समय-समय पर प्रशासन द्वारा इन अवैध भंडारणों पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन खनन माफियाओं का दुस्साहस कम नहीं हो रहा। राजस्व की इस चोरी को रोकने और अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने अब बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *