
हरिद्वार – बढ़ती सड़क दुर् रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। देर रात चलाए चेकिंग अभियान में सिडकुल पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव नियम के तहत 3 मोटरसाइकिल को सीज कर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही होटल ढाबों में शराब पीने व पिलाने वाले 2 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की । थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और असुरक्षित ड्राइविंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उहोंने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने वालों ओर होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों की अब खैर नहीं।सिडकुल पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है।जिसके तहत लगातार वाहनों को सीज किया जा रहा है।