
हरिद्वार – देश की सेना द्वारा लगातार दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने और हवाई हमलों को विफल करने की कार्रवाई से पूरे देश में गर्व और आभार की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकालकर सेना को नमन किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल संरक्षक सुनील सेठी ने कहा कि आज हर भारतीय नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है, और इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ हमारी जल, थल और वायु सेना को जाता है।
सेठी ने कहा कि देश का हर व्यापारी सरकार को टैक्स और जीएसटी के रूप में जो सहयोग करता है, अब उसे यह देखकर संतोष हो रहा है कि उसका योगदान देश की सुरक्षा में काम आ रहा है। उन्होंने सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे सेना को मजबूत करने के लिए और अधिक योगदान करें, ताकि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त हथियार और सुरक्षा संसाधनों की खरीदी जा सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर एक विशेष फंड मैनेजमेंट व्यवस्था तैयार करने की मांग भी की, जिससे युद्ध जैसे हालात में सेना के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल सके। सेठी ने कहा कि हम सीमाओं पर जाकर सेना के साथ नहीं खड़े हो सकते, लेकिन आर्थिक सहयोग देकर उनका हौसला जरूर बढ़ा सकते हैं।
महानगर व्यापार मंडल के संरक्षक स्वामी विश्वास पूरी और डॉ. बत्रा ने कहा कि सेना की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते कई निर्दोष नागरिकों की जानें बची हैं। सेना ने जिस प्रकार हाल ही में हवाई हमलों को हवा में ही निष्फल किया, वह उसकी दक्षता और साहस का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि अब वक्त है जब हर देशवासी को एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। देशवासी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा चाहते हैं और इस लक्ष्य की प्राप्ति में सेना का हर कदम समर्थन योग्य है।
इस अवसर पर पंडित राजू जोशी, जिला मंत्री रवि बांगा, राकेश सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल कोरी, पवन पांडे, एस एन तिवारी, दीपक कुमार, अनुज शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक अरोड़ा, अभिषेक अग्रवाल, महेश कालोनी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा और हरीश अरोड़ा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।