July 20, 2025
14

कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष राजेश पासी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने भाजपा में शामिल हुए लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया।

गुरुवार को राजेश पासी ने विधायक अरोरा के कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। इस दौरान विधायक ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोग भाजपा की रीति-नीतियों को आगे बढ़ाते हुए और मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस दौरान श्रवण गुप्ता, संदीप गुप्ता, मोनू कुमार, विपिन कुमार, सुरेश सिंह, चंदन नेगी, उज्जवल, सुधाकर दुबे, पीयूष शुक्ला, राजू श्रीवास्तव, सोनू मंडल, सतीश पासी, राजेश राय, सूरज गुप्ता, विनय पासी, सुनील यादव, सूरज पाल, राजू कबीरा, अमरनाथ, रामवतार, हुकुम सिंह, जतिन नेगी, विजय कुमार, राजेश भारती, शिवकुमार समेत कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा का कहना है कि राजेश पासी कांग्रेस में विगत तीन साल से निष्क्रिय थे। उनके किसी पार्टी में जाने से कांग्रेस को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *