
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को एक खास आयोजन ने जवानों का जोश दुगना कर दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित सैनिक सम्मेलन में न सिर्फ जवानों की समस्याएं सुनी गईं, बल्कि उनके उत्कृष्ट कार्यों को भी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सलामी दी गई। इस मौके पर अप्रैल माह के लिए चयनित 29 जवानों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ और चार महिला आरक्षियों को ‘वूमेन ऑफ द मंथ’ सम्मान देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
सम्मेलन में एसएसपी डोबाल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “हरिद्वार पुलिस की हर कामयाबी में आप सभी का सहयोग है। आपकी मेहनत, धैर्य, संयम और मृदुभाषा ही उत्तराखण्ड पुलिस की पहचान है।” उन्होंने खासतौर पर चार महिला आरक्षियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर इनकी सजगता प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम की एक और खास बात रही जलवीर मोनू का सम्मान, जिन्होंने बीते 13 मई को सोलानी पार्क के पास नहर में डूब रही एक किशोरी को बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्हें ₹2100 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली को जनसहयोग से और बेहतर बनाया जा सकता है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सौम्य और सहयोगी व्यवहार रखें, ताकि हरिद्वार पुलिस की छवि और निखरे।
मैन ऑफ द मंथ और वूमेन ऑफ द मंथ से नवाजे गए कर्मियों की सूची:
मीडिया सेल: म.का. शशि चौहान
कोतवाली नगर: कां. जसविंदर
श्यामपुर: म.का. श्वेता
कनखल: कां. दीपक चौधरी
ज्वालापुर: हे.कां. सरदार सिंह
बहादराबाद: उ.नि. जगमोहन सिंह, कां. शाहआलम
रानीपुर: हे.कां. गोपीचंद, कां. कुंवर राणा
सिड़कुल: हे.कां. सुनील सैनी, अनिल कण्डारी
रुड़की: कां. रईस खास
कलियर: उ.नि. बबलू चौहान
गंगनहर: अ.उ.नि. मनीष कवि
मंगलौर: कां. सुधीर
भगवानपुर: कां. दीपक मंमगांई
झबरेड़ा: कां. सुरेन्द्र
लक्सर: कां. मनोज
पथरी: कां. ब्रह्मदत्त जोशी
खानपुर: उ.नि. समीप पाण्डे
बुग्गावाला: उ.नि. लोकपाल परमार
ए.एन.टी.एफ.: म.का. चांदनी
कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर: म.का. सरिता तोमर
कार्यालय क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर: अ.उ.नि. आनन्द पाल
पुलिस लाइन: कां. ललित चौहान
यातायात हरिद्वार: कां. मुकेश काम्बोज
यातायात रुड़की: केन ऑपरेटर दीपक चन्द्र, होमगार्ड टिंकू
फायर स्टेशन मायापुर: म. फायरमैन पारुल पंवार
फायर स्टेशन रुड़की: चालक सुनील खन्ना
दूरसंचार: हे.कां. शिवम कुमार
पीएसी: कां. देवेन्द्र कुमार
पुलिस कार्यालय: अनुचर राजेन्द्र सिंह
हरिद्वार पुलिस की इस पहल ने जवानों में नई ऊर्जा भर दी है। यह आयोजन न सिर्फ हौसला अफजाई था, बल्कि कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्सव भी।