
हरिद्वार – हरिद्वार की ऐतिहासिक हरकी पैड़ी अब पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित होगी, क्योंकि यहां पर बनाए जा रहे हैं सुरक्षा के खास मोर्चे जी हां, हरकी पैड़ी और उसके आसपास अब दिखेंगे आईटीबीपी के सशस्त्र जवान मोर्चा संभाले हुए। लेकिन डरने की नहीं, बल्कि इसे सुरक्षा के नए स्तर की शुरुआत मानिए, जो तीर्थयात्रियों की सलामती को और मजबूत करेगी।हरिद्वार में चारधाम यात्रा और आगामी कुंभ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कुल 7 मोर्चे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 4 पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। इन मोर्चों में आईटीबीपी की दो बटालियन तैनात रहेंगी, जो 24 घंटे हरकी पैड़ी की निगरानी करेंगी। यह वही हरिद्वार है, जिसने 1984 के दंगों और 2004 के कुंभ में ऐसे बंकरों का अनुभव किया था। अब एक बार फिर सुरक्षा को लेकर वही चौकसी दोहराई जा रही है, लेकिन इस बार योजना कहीं ज्यादा संगठित और रणनीतिक है।