August 3, 2025
23 (9)

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ बोर्ड टापरों का सम्मान कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर है। हाईस्कूल तथा इंटर में जिले के टापर दिए हैं। यह निरंतरता आगे भी बढ़ी रहे। मंगलवार को आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि लगन, अनुशासन तथा शिक्षकों का काम के प्रति समपर्ण ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस दौरान 12 वीं के जिला टापर ऋषभ साह, बबली गिरी, भावना दानू, चंदन परिहार, भूमिका रावत तथा कक्षा 10 के जिला टॉपर नवनीता परिहार, नीलांशा बिष्ट, आकांशा टम्टा, अभिज्ञान जनौटी, कनिका बघरी को सम्मानित किया गया। जिले के टापरों को 25 हजार रुपये की नकद धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा गंगा पांडे, उपाध्यक्ष जगदीश पांडे, सचिव नंदा बललभ भट्ट, प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह खेतवाल, आनंद पाठक, महेश पांडे, ललित जनौटी, संजू साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *