July 7, 2025
d 6 (38)

नैनीताल। हल्द्वानी क्षेत्र के बिरला स्कूल के पास हुई सनसनी खेज गोली काण्ड की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गयी है।
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि बीती 23 जून को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड बिड़ला स्कूल के पास हुई गोली काण्ड की घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घटना में शामिल आरोपियों की तस्दीक करते हुए मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर हल्द्वानी जिला नैनीताल सहित कुल 7 आरोपियों को बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल दो मैगजीन एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट पुत्र हीरा बिष्ट निवासी ग्राम करायल जौलासाल थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल जौलासाल हल्द्वानी नैनीताल, जीवन बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी छडैल सुयाल हिमालयन कालौनी थाना मुखानी हल्द्वानी, उज्जवल परगाई पुत्र नन्दन सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी नैनीताल, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू पुत्र स्व. खुशाल सिंह रंगवाल निवासी हल्दूपोखरा नायक थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल व संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी देवलचैड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *