August 2, 2025
IMG-20250728-WA0049

पिरान कलियर। साबरी गेस्ट हाउस के बराबर में दरगाह की बैशकीमती भूमि पर अवैध तरह से अतिक्रमण कर होटल का व्यवसाय कर रहा एक व्यक्ति पर बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज। जिसने बिजली का कनेक्शन लेकर सालों से बिजली का बकाया बिल नहीं दिया जिसपर 75847 रुपए बिजली विभाग के बकाया थे जिसपर बिजली विभाग द्वारा कार्यवाई करते हुए 18 मार्च 2025 को कनेक्शन काटकर मीटर भी उतार लिया गया था उसके बाद होटल स्वामी द्वारा बिना कनेक्शन के लाइन पर कटवा डालकर बिजली चोरी कर रहा था जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग द्वारा 26 जुलाई 2025 को बिजली विभाग की टीम द्वारा छापामारी की कार्यवाई में सरवर सिद्दीकी पुत्र इकबाल निवासी महमूदपुर पिरान कलियर होटल में कटवा डालकर बिजली चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकड़ा गया जिसके खिलाफ बिजली विभाग की टीम द्वारा अवैध तरीके से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं उपरोक्त मामले को लेकर बिजली विभाग की एस डी ओ अनीता सैनी ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *