
19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ देश के बड़े औद्योगिक घरानों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं। जिसका आज मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया। रुद्रपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रपुर स्टेडियम में औद्योगिकी प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्रदेश भर से पुलिस फोर्स रुद्रपुर पहुंच गई है। शुक्रवार को उत्तराखंड के एडीजी अंशुमान रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की। जिसमें उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी मेहनत और लगन से करने के लिए कहा। उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर पहुंचेंग। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में शिरकत करेंगे। इसमें तमाम कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने तैयारीयों की समीक्षा बैठक भी अधिकारियों के साथ की है।