
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल हुई हैं। इस हादसे में मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर भारत वापस लाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी को धारचूला के नाभिढांग से हेलीकॉप्टर के जरिये एम्स ऋषिकेश पहुंचाने की योजना है।
इसकी तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है। पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी लिपुलेख दर्रे तक पहुंच चुकी हैं। यहां से उन्हें गुंजी लाया जाएगा। जिसके बाद एयरलिफ्ट कर उन्हें एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा। फिलहाल मौसम सही नहीं होने के कारण मीनाक्षी लेखी को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है।
मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होने वाले दूसरे दल में शामिल थी। इस दल 48 लोग शामिल थे। 48 सदस्यीय ये दल 9 जुलाई को टनकपुर से रवाना हुआ था।