July 20, 2025
Screenshot 2025-07-10 110027

जिलाधिकारी  संदीप तिवारी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर ऐप की प्रगति हेतु जिलाधिकारी वीसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या, स्वास्थ्य स्थिति तथा सुधार के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जा रहे संपूरक पोषण आहार की गुणवत्ता व मात्रा मानक अनुसार हो। उन्होंने कहा बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर आँगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति, कार्य संचालन, उपस्थिति रजिस्टर व गतिविधियों की निगरानी करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन व ऊंचाई की नियमित माप,  संपूरक पोषण और आहार की गुणवत्ता की निरंतर निगरानी की जाए। इस दौरान सीडीपीओ जोशीमठ अभिजीत कुमार को मीटिंग में आवश्यक जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त की और मीटिंग में पूर्ण तैयारी के साथ बैठने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा  निर्देश दिए गए कि सभी आँगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण ट्रैकर पोर्टल पर  बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं का डेटा समयबद्ध रूप से अपलोड किया जाए।उन्होंने कहा चिन्हित कुपोषित  व अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा की जाए तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला द्वारा अवगत कराया गया कि पोषण ट्रैकर पोर्टल के माध्यम से जिले में कुल 17234 बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है, जिनमें से  जून माह में 186 बच्चे कुपोषित तथा 45 अति कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया इन बच्चों को संपूरक पोषण आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेष देखरेख के माध्यम से पोषण स्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ,सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी वी सी के माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *