July 9, 2025
01- (35)

वन संपदा की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान के तहत द्वाराहाट थाना पुलिस ने सोमवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए तुन प्रजाति की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिनी ट्रक से कुल 101 नग लकड़ी बरामद की है, जिसे बिना किसी वैध अनुमति के ढोया जा रहा था। ट्रक को मौके पर ही सीज कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में खनिज और वन संपदा के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में द्वाराहाट पुलिस टीम ने सोमवार रात में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान चौखुटिया रोड से एक सफेद रंग का मिनी ट्रक संख्या यूके02 सीए0118 आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जांच की गई। जांच में ट्रक के पिछले हिस्से में चिरी हुई लकड़ी भरी हुई पाई गई। ट्रक चालक और उसके साथ बैठे व्यक्तियों से लकड़ी के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात पेश नहीं कर सके। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर लकड़ी की गिनती की गई, जिसमें 64 बल्ली और 37 तख्ते, कुल 101 नग तुन प्रजाति की लकड़ी पाई गई।

बिना वैध अनुमति के परिवहन करने पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ट्रक समेत लकड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में द्वाराहाट थाने में एफआईआर संख्या 14/2025 के तहत वन अधिनियम की धाराओं 26/41/42(1)/52 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेश कुमार (33) निवासी कनार वार्ड, विजय कुमार (26) निवासी मेहल चौरा, और दिनेश कुमार (38) निवासी हसनपुर, जिला बिजनौर (वर्तमान पता द्वाराहाट) के रूप में हुई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ कांस्टेबल मनमोहन सिंह और अनुज त्यागी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *