
पौड़ी जिले की सीमा में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है। सुबह चमधार में मलबा आने की वजह से राजमार्ग बाधित हो गया था। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड ने मशीनों की मदद से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया।
पौड़ी-सतपुली- गुमखाल-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहाँ कुल्हाड़ मोड़ में भारी बारिश से आये मलबे से यातायात बाधित हो गया था।