January 27, 2026

बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक से पहले श्रीनगर के विकास को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। बैठक में मेले के प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गयी।

मेयर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी ने बताया कि मेले में धारी–कमलेश्वर कलश यात्रा, उद्घाटन समारोह, मेला क्षेत्र का ले-आउट, अकादमिक गतिविधियाँ जैसे खेल, रंगोली, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता, तथा मुख्य मेला स्थल आवास विकास मैदान में मनोरंजक तथा सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत, पेयजल, शौचालय, सड़क, यातायात, पार्किंग, अग्निशमन, सुरक्षा, सीसीटीवी और प्रकाश की पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

pauri2

उन्होंने कहा कि सभी आयुवर्ग के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ और मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि साहसिक खेल, फूड फेस्टिवल, मैजिक शो, बच्चों के मनोरंजन स्थल और व्यापारियों के स्टॉल मेले की विशेषता होंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों और लोक संस्कृति को भी विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने नगर क्षेत्र में सिटी बस संचालन को भी सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्थानीय युवाओं, महिला स्वयं सहायता समूहों और छोटे व्यापारियों के लिए आजीविका का सशक्त मंच बनेगा। हस्तशिल्प, हस्तकला, पहाड़ी व्यंजन और पारंपरिक उत्पादों के लिए अलग से स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि स्थानीय उत्पादों को बाज़ार और पहचान मिल सके। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला हमारी परंपरा की जीवंत धरोहर है, इसे आधुनिकता के साथ जोड़कर जनसहयोग से एक नया स्वरूप दिया जाएगा, ताकि यह मेला सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए पर्यटन, व्यापार और मनोरंजन का केंद्र बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि मेले को सभी की भागीदारी के साथ उत्सव की तरह भव्य मनाया जाएगा।

pauri3

 

बैठक में नगर निगम पार्षदों, व्यापारियों और आम जनता ने अपने सुझाव दिए। विशेष रूप से पार्किंग व्यवस्था और आवारा गोवंश की समस्या पर चर्चा की गयी।

बैठक के बाद जिलाधिकारी ने वेस्ट टू वंडर पार्क और प्रस्तावित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बैकुंठ चतुर्दशी मेले में पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय और पुलिस कंट्रोल रूम जैसी सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को “स्वच्छता प्रहरी सम्मान” से भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट, डीआईजी एसएसबी सुभाष नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद बर्तवाल, थानाध्यक्ष श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी, तहसीलदार दीपक भंडारी, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, अवर अभियंता विद्युत यतेंद्र, सहायक अभियंता जल संस्थान कृष्ण कांत सहित सभी पार्षद, रोटरी क्लब के सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *