हरिद्वार- हरिद्वार में प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित निपटान और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तहसीलों में तैनात पांच राजस्व निरीक्षकों का एकदम से स्थानांतरण कर दिया।
सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई अचानक हुई और इससे तहसीलों में अधिकारी एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। राजस्व परिषद, देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त आठ राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) को पदोन्नत किया गया था, जिनमें से तीन को उधमसिंह नगर और नैनीताल भेजा गया और पांच अन्य को हरिद्वार की तहसीलों में नई जिम्मेदारी दी गई।
तहसीलों में हुए स्थानांतरण में अनिल गुप्ता और रमेश चन्द्र को हरिद्वार से लक्सर, संजय कुमार को हरिद्वार से भगवानपुर, आदेश कुमार को रूड़की से हरिद्वार, और ओमप्रकाश को भगवानपुर से रूड़की तैनात किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उपजिलाधिकारियों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करना होगा। इस कार्रवाई के बाद राजस्व कार्यालयों में कार्यकुशलता और जवाबदेही पर नई निगाह रखी जाएगी।
तहसीलों में अधिकारीयों की अचानक तैनाती ने न सिर्फ कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया, बल्कि आम जनता के बीच यह संदेश भी गया कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से ले रहा है।
