January 27, 2026
police5

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार प्रातः कालीन परेड के दौरान जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफीसर्स, सभी थाना प्रभारी, यातायात पुलिस एवं जवानों द्वारा शिरकत की गई।

एसएसपी को सलामी देने के पश्चात शुरू हुई परेड में जवानों द्वारा असलाह के साथ परेड मैदान में दौड़ लगाई गई एवं तत्पश्चात ड्रिल का अभ्यास किया गया।

police6

परेड समाप्ति के पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन मैस सहित अन्य मदों का निरीक्षण करते हुए कमियां सुधारने के निर्देश दिए गए तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को विशेष तौर पर जवानों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्राधिकार लाइन एवं प्रसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया कि परेड में अधिक से अधिक कर्मचारी कर्मचारियों को बुलाया जाए जिससे कि सभी लोगों की नियमित फिटनेस बनी रहेस लाइन परिसर में भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर कमियां पाई गई मौके पर उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के आदेश दिए गए।

पुलिस विभाग में शुक्रवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन जनपद के पुलिस मुखिया द्वारा प्रातः काल पुलिस लाइन परेड मैदान में पहुंचकर सभी जवानों की शस्त्र अभ्यास/ड्रिल का निरीक्षण करते हुए जवानों के बीच उनके सुख सुविधाओं एवं अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका हर संभव समाधान का प्रयास किया जाता हैस इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर में अवस्थित विभिन्न शाखाओं का भौतिक निरीक्षण कर परिलक्षित हो रही कमियों का संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के जरिए समाधान कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *