January 27, 2026
pauri1

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल पौड़ी गढ़वाल में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नालसा थीम एक मुट्ठी आसमान, लोकपाल लघु फिल्म, नशा विरोधी लघु फिल्म, डाउन अभियान के अंतर्गत “तुम गिरना मत” तथा मादक द्रव्यों के दुरुपयोग से मुक्त भारत के लिए जागरूकता और स्वास्थ्य मार्गदर्शन जैसी लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

pauri2 3

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने प्रतिभागियों को विधिक सेवा संस्थानों द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं, सहायता, विधिक सेवा अधिनियम तथा पात्र व्यक्तियों की श्रेणी के संबंध में  जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया। इसके अलावा उन्होंने शिविर में नालसा की नशीली दवाओं के दुरुपयोग पीड़ितों के लिये कानूनी सेवाएं एवं नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना, 2015 और महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के बारे में भी जानकारी दी।

pauri3 1

शिविर में छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों, गति सीमा अनुशासन, सड़क सुरक्षा उपायों एवं मोटर वाहन अधिनियम की प्रावधानों, साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर लघु फिल्में दिखाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।

pauri4 2

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक फादर जीजो पालाथिंकल, प्रधानाचार्य सिस्टर समीनी, परिवहन कर अधिकारी विजय कुमार आर्य, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह, उप विधिक सहायतार्थ प्रतिरक्षा अधिवक्ता महेश बलूनी, सहायक विधिक सहायतार्थ प्रतिरक्षा अधिवक्ता विनोद कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *