January 27, 2026
PM1

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से प्रदेश के 840 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स की सौगात दी। इसी के तहत जनपद पौड़ी के 91 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास का लाभ मिला।

PM2

वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित रा.इ.का.झंडीचौड़ की वर्चुअल स्मार्ट क्लास में उपस्थित छात्रों से संवाद किया। विद्यालय के 10 वीं कक्षा की छात्रा यामिनी ने संवाद के दौरान वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

PM3

जिला मुख्यालय पर पीएम राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा हिमानी नेगी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स को लेकर कहा कि इससे छात्र छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मदद मिलेगी साथ ही वह टू वे कंम्यूनिकेशन से अपने प्रश्नों/डाउट का समाधान पा सकेंगे।

PM4

जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि जनपद के 81 विद्यालयों में 2018-19 से वर्चुअल कक्षों का संचालन हो रहा है, और आज 91 वर्चुअल स्मार्ट क्लास की सौगात मिलना किसी क्रांति से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में बने विषयवार सजीव प्रसारण स्टूडियो से पारंपरिक विषयों के अलावा छात्रों को मानसिक, शारीरिक और कुशल बनाने के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा।

खण्ड शिक्षाधिकारी मास्टर आदर्श, बीआरसी नवीन डोभाल, प्रधानाचार्य रा.बा.इ.काॅ डॉ. सावित्री शैव नेगी, शिक्षिका सुषमा बिष्ट, ममता काला, प्रमिला नेगी, रंजना पाण्डे, सरिता राणा सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *