January 27, 2026
IMG-20251105-WA0120.jpg

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 04/11/2025 को कोतवाली किच्छा पुलिस एवं एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा गिद्वपुरी को जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लोर मिल के निकट संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक TVS STAR City मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबराए और वापस मुड़ने लगे, जिनको घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।

तलाशी लेने पर अभियुक्त सलीम पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के कब्जे से 1.698 किलोग्राम अफीम एवं अभियुक्त शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के कब्जे से 1.310 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। कुल 3.008 किलोग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई गई है।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली किच्छा पर मु0अ0सं0 356/25, धारा 8/18/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *