January 27, 2026
06fa784f-3097-4dfc-9348-1de14df124fc.jpg

 

हरिद्वार। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा की पत्रकारिता समाज निर्माण और शासन, प्रशासन के बीच सेतु के साथ ही सजग प्रहरी होने की अहम भूमिका है। वह स्वयं भी पत्रकारिता की पृष्ठभूमि से है। इसीलिए आज अपने को पत्रकारों के मध्य पाकर अपनत्व महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा समाज के हर व्यक्ति को भी जागरूक होना पड़ेगा तभी राष्ट्र निर्माण की अवधारणा धरातल पर नजर आयेगी। गौरतलब है कि देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था एनयूजे (आई) उत्तराखंड, इकाई हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में आयोजित किया गया।

1762878866 211 एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 

शंकराचार्य जी ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के अध्यक्ष ,जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों अध्यक्ष-श्री नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष-राधिका नागरथ, विकास कुमार झा,, महामंत्री- संदीप रावत, कोषाध्यक्ष-सचिन कुमार, वरिष्ठ सचिव-जोगेंद्र मावी
सचिव- प्रतिभा वर्मा व सोमेश खत्री
संगठन सचिव-आशीष मिश्रा
प्रचार सचिव-नितिन राणा
समारोह सचिव-संजीव शर्मा
विधि सलाहकार-सुरेंद्र शर्मा एवं
सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों में अनिल चौधरी, स्वरूप पुरी, शिवांग अग्रवाल, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार, कुमकुम शर्मा, अनूप कुमार, शमशेर बहादुर, नीलम सैनी, निशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा, अम्बरीष कुमार, वैभव भाटिया, करण खुराना, विश्वजीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं
मनोज कपिल, डीएवी प्रधानाचार्य, शांतनु मांगलिक ,स्केटिंग चैंपियन , अवनीश प्रेमी, पत्रकारिता, स्वरूप पुरी, पत्रकारिता, अंकुर अग्रवाल, रोटरी क्लब, रानीपुर, कल्पना गहलोत, यातायात प्रबंधन के लिए अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1762878866 875 एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पत्रकारों को पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए, जिलाधिकारी
गणेश शंकर विद्यार्थी गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने वाले अहिंसा वादी महान पत्रकार थे, एस एस पी।

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों को पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए। उनकी लेखनी का समाज पर गहरा असर पड़ता है। पत्रकार शासन प्रशासन के लिए भी पथ प्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन करते है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने अपने संबोधन में गणेश शंकर विद्यार्थी को महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने वाला अहिंसावादी महान पत्रकार बताते हुए कहा कि उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रारंभिक अलख जगाने के साथ नया आयाम दिया। वहीं कई पत्रकारों को पत्रकारिता के पथ पर चलने की प्रेरणा दी।उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती और सम्मान समारोह मनाने की परंपरा समाज में उनके योगदान को आम जन के बीच स्मरण बोध कराती है जो प्रशंसनीय है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष व कई अन्य संगठनों के पत्रकार भी मौजूद थे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेस क्लब की अपनी पहचान है। एनयूजे, आई, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सहित अन्य प्रतिष्ठित संगठन प्रेस क्लब से जुड़े हैं। उन्हें गर्व है कि एनयूजे (आई) उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के सदस्य के नाते प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे हैं। संस्था के निवर्तमान महामंत्री डॉ शिवा अग्रवाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने ने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।

 

कार्यक्रम में डॉ शिव शंकर जायसवाल, पं रामेश्वर गौड़, बालकृष्ण शास्त्री, विमल कुमार डॉक्टर रविकांत शर्मा डॉक्टर प्रदीप जोशी रामचंद्र कनौजिया सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट राजेंद्र नाथ गोस्वामी एडवोकेट ललित नाथ दीपक मिश्रा गुलशन नैय्यर श्रीमती श्वेता सहगल प्रधानाचार्य संस्कृति स्कूल, माधवी भट्टाचार्य कथक नृत्यांगना, इंद्र मोहन बड़थ्वाल , उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन, समाजसेवी नेहा मालिक, जगदीश लाल पाहवा, डॉ विशाल गर्ग, पूर्व पार्षद दिनेश जोशी, ट्रीमैन बघेल जी, लव शर्मा एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी, प्रेस क्लब महासचिव दीपक मिश्रा, श्रमजीवी अध्यक्ष संजय आर्य,महामंत्री अमित कुमार डॉ राजनीकांत शुक्ला, अविक्षित रमन, बिजेंद्र हर्ष, राजेंद्र गोस्वामी, ललितेंद्र नाथ, बालकृष्ण शास्त्री, डॉ शिव शंकर जायसवाल, ललितेन्द्र नाथ, पं रामेश्वर गौड़, बालकृष्ण शास्त्री, विमल कुमार डॉक्टर रविकांत शर्मा डॉक्टर प्रदीप जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

1762878866 508 एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *