January 27, 2026
c205dc42-ff64-4279-8703-b8d34500611d.jpg

जनसुनवाई में सड़क–बिजली से झील निर्माण तक उठे मुद्दे, समाधान के लिए डीएम को दिए निर्देश।

जिला सभागार में शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में आयुक्त कुमाऊँ/सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए त्वरित निर्देश जारी किए। झील निर्माण स्थल आगे बढ़ाने की मांग पर भू-वैज्ञानिक जांच के आदेश। संवाद के दौरान सड़क, बिजली, स्थानीय जरूरतों तथा डिप्टेश्वर झील निर्माण मुख्य विषय रहे। स्थानीय लोगों ने झील निर्माण स्थल को कुछ मीटर आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई, जिस पर आयुक्त ने इस सुझाव को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को भू-वैज्ञानिक से तत्काल जांच कराने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण पर आयुक्त का जोर श्री रावत ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी को सभी मुद्दों पर समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि जनहित के कार्यों में तेजी लाई जा सके। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशिष्ट जनों को मिला सम्मान संवाद के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में आयुक्त ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती मंजू बाला को सम्मानित किया गया। कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 के प्रदीप पंगरिया को भी सम्मान प्रदान किया गया। आयुक्त ने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट जन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, और जनपदवासियों को उनसे प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्रों में निरंतर प्रगति हेतु प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पांडे, नगरपालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद वर्मा, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी बसंत तड़ागी सहित अनेक प्रबुद्धजन एवं नागरिक उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *