January 27, 2026
8be744f9-9dbb-4d53-8b39-24379c474161.jpg

यह बात आज श्रीजी वाटिका में आयोजित भारत साधु समाज के संतों की एक बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहीं, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के अनुसार अर्ध कुंभ के पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में संत समाज स्वीकार नहीं करेगा।

1763552065 762 भारत साधु समाज ने अखाड़ा परिषद के अस्तित्व पर सवाल

प्रशासन का कार्य व्यवस्था बनाना है, न की अपने बनाए गए नियमों को सन्तो पर थोपना, भारत साधु समाज के आज नए पदाधिकारियो की भी घोषणा की गई, भारत साधु समाज की बैठक में स्वामी सत्य वृत्तानंद को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि विनोद गिरि को महामंत्री और स्वामी अमृतानंद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

1763552065 577 भारत साधु समाज ने अखाड़ा परिषद के अस्तित्व पर सवाल

श्री जी वाटिका में हुई सन्तो की बैठक में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर और अधिक कार्य करने की जरूरत पर मंथन करने को कहा गया।

श्रीजी वाटिका में संतों की हुई महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। भारत साधु समाज ने नए नेतृत्व को कार्य सौपते हुए, संतो से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने की उम्मीद जताई। भारत साधु समाज की इस बैठक में , महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद सरस्वती महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि जी महाराज स्वामी अमृतानंद जी, स्वामी राजकुमार दास स्वामी प्रकाशनन्द जी, महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज स्वामी विनोद गिरि महाराज स्वामी वीरेंद्र गिरी महाराज स्वामी मोतीराम गिरी स्वामी कैलाश आनंद गिरि शुभम गिरि के अलावा अनेक संत बैठक में मौजूद थे।

1763552065 19 भारत साधु समाज ने अखाड़ा परिषद के अस्तित्व पर सवाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *