January 27, 2026
99bf3f52-8968-436f-9250-a14679f408ca.jpg

आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, दीपक रामचंद्र शेट ने डीईफ्लीमपिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अभिनव देशवाल एवं शौर्य सैनी को अपने सरकारी निवास (एसडीएम हाउस) पर आमंत्रित किया।

1764422404 763 युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा हैं – दीपक

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दोनों खिलाड़ियों का गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनकी शानदार उपलब्धियों पर शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें स्मृति-चिह्न प्रदान किये।

उन्होंने कहा कि “अभिनव और शौर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और रूड़की का मान बढ़ाया है। ये युवा खिलाड़ी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”

इस अवसर पर दोनों खिलाड़ियों के अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

अंत में दीपक आर. शेट ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी खेल यात्रा में हर संभव सहयोग देगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *