देहरादून — राजधानी देहरादून के हरिपुर कलां, थाना रायवाला क्षेत्र स्थित राष्ट्र भक्ति आश्रम में कब्जे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आश्रम की साध्वी रेणुका ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश से आए कुछ दबंग लोग आश्रम की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। साध्वी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों को संरक्षण देते हुए एक महिला आईएएस अधिकारी भी मामले में दखल दे रही हैं।
घटना के दौरान लाठी–डंडों से लैस लोगों की भीड़ आश्रम के अंदर घुस आई। मारपीट, तोड़फोड़ और गाली–गलौज के बीच आश्रम परिवार में अफरा-तफरी मच गई। वही यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के जरिए सामने आई, जिसके बाद मामला और गर्मा गया।
साध्वी रेणुका का कहना है कि हमलावरों ने संपत्ति पर कब्जा जमाने की नीयत से आश्रम परिसर में पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को धमकाया। इतना ही नहीं, घटना के सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। उनके अनुसार कई दिनों से लगातार दबाव और धमकियों का दौर चल रहा है जिससे आश्रम में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है।
मामले की सूचना पर कोतवाली रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि साध्वी की शिकायत पर केस दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल व आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महिला आईएएस अधिकारी पर लगाये गए आरोपों ने पूरे मामले में नया मोड़ जोड़ दिया है। पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर इस आरोप की दिशा में भी जांच को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस विवाद ने हरिपुर कलां क्षेत्र में तनाव की स्थिति बना दी है। वहीं आश्रम प्रबंधन का कहना है कि वह किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं और न्याय के लिए कानूनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे।
