December 15, 2025
IMG-20251130-WA0011

अल्मोड़ा – चौखुटिया उपजिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था को सुधारने की मांग पर चल रहा चौखुटिया का आंदोलन उस समय शांत हो गया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं आंदोलनकारियों से सीधी वीडियो वार्ता की। जमीनी मुद्दों पर सीएम का यह सीधा संवाद एक बार फिर दिखाता है कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और फैसलों को टालने की बजाय तुरंत कार्रवाई कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी 20 दिनों के भीतर जारी की जाएगी, ताकि अस्पताल की सभी प्रक्रियाएँ तेज गति से आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 3 दिसंबर को साक्षात्कार प्रस्तावित हैं, जिसके बाद प्राथमिकता के आधार पर तैनाती की जाएगी।

इस बीच चौखुटिया अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू हो चुकी है, जिससे मरीजों को त्वरित परामर्श मिल रहा है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, ECG सहित कई सुविधाएं भी सक्रिय कर दी गई हैं और विशेषज्ञ डॉक्टर क्रमवार सेवाओं में जुटे हैं, जिससे लोगों को वास्तविक राहत मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि चौखुटिया का सर्वांगीण विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है और क्षेत्र के हर जायज़ मुद्दे को धरातल पर उतारने के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थगित करते हुए सीएम का धन्यवाद किया। वीडियो वार्ता के दौरान आंदोलन के प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *