January 27, 2026
cd167472-e13c-43ea-9863-e999f14b581a-1.jpg

नगर पालिका परिषद टिहरी एवं जिला प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र नई टिहरी में हर बुधवार को साप्ताहिक स्वच्छता जन -जागरुकता अभियान लगातार जारी है।उक्त क्रम में आज बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, 8-डी रोड बौराडी पहुंची।इस दौरान उन्होंने लोगों द्वारा किए जा रहे जैविक- अजैविक कूड़े के सोर्स सेग्रीगेशन को चेक किया।

नगर पालिका के कर्मचारियों ने बताया कि सड़क में कुछ जगह लोगों द्वारा नालियां बंद की गई हैं, जिससे पानी निकासी में समस्या उत्पन्न होती है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को नोटिस देने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण डंपिंग जोन मोकरी की दीवार ऊंची करने को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

1762947290 680 जन जागरूकता के लिए साप्ताहिक स्वच्छता अभियान लगातार जारी

आज ई- ब्लाक नई टिहरी, मोलधार नागराजा मंदिर के निकट, पीडब्ल्युडी रोड बौराडी तथा 8-डी रोड बौराडी में सोर्स सेग्रीगेशन को चेक किया गया तथा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं कूड़े को नियमित रूप से कूड़ा वाहन में ही डालने हेतु जागरूक किया गया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी वासुदेव डंगवाल सहित पालिका कर्मचारी, स्वंयसेवी युवा आदि अन्य मौजूद रहे।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *