December 15, 2025
de70bb00-8e35-4e69-8df1-1ce1470d49b1-1024x683.jpg

ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा मानकों की गहन जांच कर दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डबल लॉक प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन सुरक्षा तथा सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सहित संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्पष्ट निर्देश दिये कि वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें तैनात पुलिस बल सुरक्षा उपकरणों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा प्रणाली और संरचना की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

निरीक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं तत्परता को परखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन यंत्रों का समय -समय पर परीक्षण आवश्यक है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजनीतिक दलों से समय पर बीएलए -दो की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, लोनिवि की सहायक अभियंता अंकिता सक्सेना, एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा से राजेन्द्र सिंह राणा, कांग्रेस से भरत रावत, तथा भाकपा से सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *