शिक्षा, सामाजिक सेवा और दिव्यांग सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान पर मिला राष्ट्रीय सम्मान।
चम्पावत | गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर चम्पावत जनपद के पाटी विकासखंड के दूरस्थ गांव रिखोली निवासी दिव्यांग हिम्मत सिंनग्वाल को शिक्षा, सामाजिक कार्य एवं दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जयपुर स्थित इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। समारोह में वाईएसएस फाउंडेशन के डायरेक्टर कमल चौधरी, रिटायर्ड आर्मी अधिकारी सी.के. सक्सेना, मुख्य अतिथि सर्किल इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, डीआईजी पुलिस अनिल कुमार जैन, कैप्टन (रि.) रमेश चंद्र त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दिव्यांग हिम्मत सिंनग्वाल को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
हिम्मत सिंग्वाल ने सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद समाज के लिए शिक्षा और दिव्यांगों के हित में निरंतर कार्य कर एक मिसाल कायम की है। उनका यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सेवा और दिव्यांग सशक्तिकरण की प्रेरक कहानी भी है। सम्मान प्राप्ति पर लोहाघाट के समाजसेवी एवं गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडेय, राजू गड़कोटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, नरेंद्र लडवाल, मानस रत्न, पं. प्रकाश चंद्र शास्त्री सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हिम्मत सिंनग्वाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
