January 27, 2026
0da4f8cc-96fa-4f39-8a41-491c4b343646.jpg

सितारगंज। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरौनी में सरकारी सेवारत लोगों के सेवार्थ समूह द्वारा विद्यार्थियों के लिए बैग वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक करना रहा। विद्यालय परिसर में प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी सक्रिय सहभागिता रही।

बैग वितरण कार्यक्रम के दौरान सेवार्थ समूह के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे चरण में उपस्थित अभिभावकों से संवाद स्थापित किया गया। इस संवाद में अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, उनकी दैनिक गतिविधियों, पढ़ाई तथा व्यवहार पर नियमित ध्यान देने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया।समूह के सदस्यों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को मोबाइल एवं नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखें तथा उन्हें सकारात्मक वातावरण प्रदान करें। जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। बच्चों में अच्छे संस्कार, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने में परिवार की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंतीवती अध्यापक अजय सिंह क्वीरा एवं रेवती देवी भी उपस्थित रहे। सेवार्थ समूह के अध्यक्ष राजकुमार सिंह राना (बिजली विभाग), सदस्य अंकित राना (सीआरपीएफ एएसआई), गणेश सिंह राना (सीआरपीएफ एएसआई), सर्वजीत सिंह राना रेलवे एवं दीपक राना (राज्यकर, उत्तराखण्ड) से जुड़े सदस्यों ने विद्यार्थियों को विद्यालय बैग वितरित किए और उनका उत्साहवर्धन किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *