January 26, 2026
IMG-20260101-WA0074

हरिद्वार – हरिद्वार में बाप के नाम, रुतबे और पैसों की आड़ में पली बदमाशी एक बार फिर सड़क से गोदाम तक पहुंच गई। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर–गोविंदपुर गांव में बीते मंगलवार रात खुलेआम गुंडागर्दी का नंगा खेल देखने को मिला, जहां गोदाम में घुसकर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस ने ज्वालापुर के मंडी आढ़ती और एक बिल्डर के पुत्रों सहित नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।IMG 20260101 WA0077बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े दस बजे शाकिर नामक युवक अपने गोदाम में काम कर रहा था, तभी दो लग्जरी कारों से उतरे दबंगों ने गोदाम को निशाना बना लिया। हाथों में तमंचे और लाठी-डंडे लिए आरोपियों ने सीधे युवक को घेरते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां चलीं, लेकिन किस्मत के सहारे युवक बाल-बाल बच गया और जान बचाकर गोदाम के भीतर घुस गया।IMG 20260101 WA0075शोर मचने पर आरोपी खुलेआम धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 315 बोर के खोखे और कारतूस बरामद किए हैं। पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दबंगों की बेखौफ मानसिकता को उजागर करता है।IMG 20260101 WA0076पुलिस सूत्रों के अनुसार, नामजद आरोपियों में से कुछ पहले भी विवादों और मारपीट के मामलों में चर्चा में रह चुके हैं। यही वजह है कि इस मामले को “शौकिया दबंगई” नहीं बल्कि संगठित बदमाशी के तौर पर देखा जा रहा है। रानीपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर कानून का पूरा डंडा चलाया जाएगा।IMG 20260101 WA0079इलाके में यह चर्चा आम है कि जब बाप की कमाई और रसूख बेटे के सिर चढ़ जाए, तो नतीजा कानून को खुली चुनौती के रूप में सामने आता है। अब देखना यह है कि पुलिस की सख्ती इन बिगड़ैल बेटों की बदमाशी पर कब और कितना भारी पड़ती है।IMG 20260101 WA0078मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात की पटकथा गोदाम में नहीं, बल्कि उससे पहले ज्वालापुर में लिखी जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि ज्वालापुर मे मोहल्ला कस्साबान की एक बिरयानी की दुकान पर क्रिसमस के दिन मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते झगड़े व मारपीट का रूप ले लिया। जिस बाबत पिड़ित शाकिर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर मे मुकदमा दर्ज करवाया गया पुलिस जांच जारी थी कि इसी दौरान शाकिर को जानकारी हुई कि उसके साथ मारपीट व झगड़े में शामिल युवको में से कुछ जिनसे उसका विवाद हुआ है, वे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर–गोविंदपुर में किसी के घर पर जाकर रूके है फिर क्या था । इसके बाद रौब और दहशत दिखाने की नीयत से आरोपी अपने साथियों को लेकर दो लग्जरी कारों से दादूपुर–गोविंदपुर स्थित घर तक पहुंच गए। जब वहां इसके साथ मारपीट करने वालों को पनाह देने वाला शाकिर नहीं मिला तो आरोपियों ने जानकारी कर उसके गोदाम के पास मौजूद युवक को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, ताकि इलाके में खौफ पैदा किया जा सके और अपना दबदबा दिखाया जा सके।और फिर वहां से स्टंट दिखाकर फरार हो गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *