हरिद्वार – परिवहन विभाग हरिद्वार ने मीडिया प्रतिनिधियों की व्यस्त दिनचर्या और व्यावहारिक जरूरतों को समझते हुए एक सराहनीय पहल की है। विभाग ने पत्र-पत्रिकाओं, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हर महीने एक निर्धारित दिन तय किया है, जिससे विभाग और मीडिया के बीच समन्वय और अधिक मजबूत हो सके।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा द्वारा जारी कार्यालय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समाचार संकलन और ड्यूटी के चलते मीडिया कर्मियों को परिवहन कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए बार-बार आना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए हर महीने के चौथे शनिवार को ‘प्रेस डे’ के रूप में चिह्नित किया गया है।
इस दिन अधिकृत मीडिया प्रतिनिधि अपने व्यक्तिगत कार्यालयीन कार्यों से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रस्तुत कर सकेंगे, जिस पर उन्हें उचित मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। ARTO निखिल शर्मा का कहना है कि इस व्यवस्था से आवेदन प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी, अनावश्यक विलंब से बचा जा सकेगा और कार्यालयीन कार्य भी सुचारु रूप से संपन्न होंगे।
परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सुविधा पूरी तरह पारदर्शी और नियमसम्मत होगी। किसी भी प्रकार के अधिनियम, नियम या निर्धारित शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और न ही किसी आवेदक को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। सभी सेवाएं समान रूप से लागू नियमों के तहत निष्पक्ष तरीके से प्रदान की जाएंगी।निखिल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ‘प्रेस डे’ की इस व्यवस्था का पालन पूरी पारदर्शिता और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ किया जाए। विभाग की यह पहल मीडिया के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है और निश्चित तौर पर परिवहन विभाग व पत्रकारों के बीच बेहतर तालमेल और विश्वास को और मजबूत करेगी।
